पटना : बिहार में फ्लोर टेस्ट में एनडीए की जीत के बाद भी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। जेडीयू और बीजेपी के अंदर विधायकों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। अपने पति और बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ अब जेडीयू विधायक बीमा भारती ने सीधे मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बीमा भारती ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि हमपर भरोसा नहीं था इसलिए न हमारे बेटे को जेल भेज दिया है। मेरा बेटा क्या आंतकवादी है जो जेल भेज दिया है। अपने विधायक पर से ही विश्वास उठ गया है। मेरे पति, मेरे बेटा, भतीजा के साथ मेरे कार्यकर्ता को जेल भेजा जा रहा है, ऐसा करके क्या साबित करना चाहता है। हमारी सरकार है इसलिए तो दुख की बात है, सरकार के विधायक को प्रताड़ित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बताये मेरे बेटे ने क्या गुनाह किया है। पार्टी के नेता का अपने विधायक से विश्वास उठ गया है।
वही दूसरी ओर परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पार्टी में मुख्यमंत्री के आसपास दो से तीन ऐसे चिरकुट है जो सुंधाशू शेखर को पपेट बनाकर बेचारे से मेरे खिलाफ एफआईआर कराया दिया, उसका नाम जल्द ही बताएंगे। ये सामने नहीं आ सकते है नामर्द है मेरे सामने आने की हिम्मत नहीं है, समय आने पर इन सबका हिसाब करेंगे। ये कौन सा प्रेशर पॉलटिक्स हो रहा है।
वही दरभंगा से केवटी से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव अपने बेटी की गिरफ्तारी के बाद अपनी ही सरकार की पुलिस पर सवाल उठा रहे है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि दरभंगा पुलिस मेरे बेटे को गोली मार देगी, उसका इनकाउंटर कर देगी।
नीतीश कुमार पर बीमा भारती का बड़ा हमलाः हमपर भरोसा नहीं था, इसलिए मेरे बेटा को भेजा जेल, क्या मेरा बेटा आतंकवादी है ?

Leave a Comment
Leave a Comment