पटना : नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को बनी नई सरकार के पहले कैबिनेट की सोमवार को बैठक हुई। इस कैबिनेट में चार एजेंडों पर मुहर लगी है। इस कैबिनेट बैठक में नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री मौजूद थे।
कैबिनेट ने 5 फरवरी को होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को किया कैंसिल। बजट सत्र की अगली तारीख के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत ।संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडा पर मुहर,कैबिनेट खत्म होने के बाद बीजेपी के तीनों मंत्री एक ही गाड़ी से रवाना हुए।