देवघर: गोड्डा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ उनके ही पार्टी और संसदीय क्षेत्र के विधायक नारायण दास ने बिगुल फूंक दिया है। देवघर विधायक नारायण दास ने निशिकांत दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों से गाली गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद निशिकांत दुबे के समर्थकों ने टॉवर चौक पर इकट्ठा होकर नारायण दास का पुतला फूंका।
Jharkhand बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं, सांसद निशिकांत दुबे पर बीजेपी विधायक ने लगाया गंभीर आरोप
निशिकांत दुबे पर आरोप लगाने के बाद देवघर विधायक नारायण दास का पुतला फूंकने वाले निशिकांत दुबे के समर्थकों ने देवघर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हे बीजेपी का गद्दार कहा। यही नहीं नारेबाजी कर रहे समर्थकों ने बीजेपी विधायक को जेएमएम का भी एजेंट बताया, साथ ही उनपर ब्राह्मणों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। इससे पहले नारायण दास ने निशिकांत दुबे पर दलित विधायक से गलत सलूक करने का आरोप लगाया था।
बीजेपी विधायक ने निशिकांत पर लगाए आरोप
विधायक नारायण दास ने आरोप लगाया कि वो पार्टी समीक्षा बैठक के लिए आदित्य साहू और बालमुकुंद सहाय देवघर पहुंचे थे, पार्टी की मीटिंग शुरू भी नहीं हुई थी कि निशिकांत दुबे के गुंडों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। मुझपर भी हमला किया गया और मुझे मां बहन लगाकर गाली दिया गया। ये कही से भी नियमसंगत नहीं है, इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वो कम है, एक दलित विधायक के साथ ऐसा करना। अगर उनमें ताकत है तो मधुपुर जाकर दिखाएं, देवघर में तो हमने उन्हे 41 हजार वोटों से लीड कराया था। उसको ताकत है तो मधुपुर जाकर करा दे, उसको ताकत है तो पोरैयाहाट जाकर करा दे, उसको ताकत है तो गोड्डा जाकर, उसको हिम्मत है तो महगामा जाकर करा दे, वहां भी अपनी औकात को दिखा दे। एक दलित विधायक के साथ ऐसा किया है, वो 2019 से ही हमारे साथ ऐसा कर रहे है, वो 2009 में जब चुनाव जीतने के लिए आए, एक बुलबुल राय थे और एक हम है जिसने उनका साथ दिया। बीजेपी के एक भी अनुशासित कार्यकर्ताओं ने उनके गुंडों के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया। गंगाधर मंडल के साथ मारपीट किया, हमारे गिरेबां में को पकड़ा गया हमें मां-बहन लगाकर गाली दिया गया। ये काम सारा काम निशिकांत दुबेे का है, हम तो निरीह और दलित विधायक है।