न्यूजीलैंड की २१ साल की सांसद हना राफ़िटी मैपई क्लॉर्क हना पूरी दुनिया में उस भाषण के ज़रिए छा गई जिसकी भाषा कम से हिन्दुस्तान में तो कोई नहीं जानता । जिस गीत के जरिए दुनिया की सबसे युवा सांसद ने अपने पहले संसदीय भाषण की शुरुआत की वो पूरी दुनिया के सोशल मीडिया में वायरल है । हिन्दुस्तान में तो सोशल मीडिया साइट्स पर इसे खुद देखा जा रहा है । जोशिले गीत के जरिए महज इक्कीस साल की सांसद ने जो संदेश दिया वो पूरी दुनिया के आदिवासियों के लिए ऐतिसाहिक माना जा रहा है । बारह दिसंबर को दिए गए इस भाषण की शुरुआत हना क्लॉर्क ने माओरी भाषा के गीत से की । सुनने और गाने के अंदाज से युद्ध गीत की तरह लगता है कि लेकिन असलियत में ऐसा है नहीं । ये इस गीत में एकता,शांति और अधिकार औऱ सहभागिता की बातें हैं। हांलाकि हका के गीत बेसबॉल और फुटबॉल के मैदानों में अक्सर सुनाए देते हैं मगर उनमें और इसमें बहुत फर्क है
बहरहाल। इस गीत को इस वीडियो में देखिए और इसका अर्थ हिन्दी में समझिए
हम जिस सभा में खड़े हैं उस सभा का प्रयोजन क्या है!
जोड़ना है, जोड़ना है!
यह किन्गितांगा के आवरण और एकता के तहत एक साथ आना है
माओरी के रूप में हमारी अद्वितीय शक्तियों की नींव पर
जो सही है उसे प्रकट करो
जीवन को उद्घाटित करें
शांति उत्पन्न करें
आईए सारी चीजों को इकट्ठा करें
औ! औ! अउ हा!
हना क्लॉर्क या ये वीडियो वायरल है
दरअसल हना क्लॉर्क माओरी समुदाय से चुनी हुई सांसद हैं औऱ सिर्फ इक्कीस साल की है । उन्होंने न्यूज़ीलैंड की संसद में दिए अपने प्रथम भाषण में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार की कहानी बयां की और ज़ोरदार भाषण दिया । उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने और माओरी समेत तमाम आदिवासियों के हर क्षेत्र में दख़लअंदाजी कर के उनके जल जंगल ज़मीन छीनने का आरोप लगाया । हना क्लॉर्क न्यूज़ीलैंड के उत्तरी क्षेत्र हौराकी वाइकातो क्षेत्र से चुन कर संसद पहुँची हैं ।
हांलाकि उनका पूरा भाषण इक्कीस मिनट से ज्यादा का है लेकिन वायरल शुरुआत अंश ही है और सोशल मीडिया पर तरह तरह की टिप्पणियाँ भी हो रही हैं ।