देवघर : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और आईएएस अधिकारी मंजू भयंत्री के टकराव की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती है। इन दोनों के रिश्तों को लेकर देवघर के तत्कालीन एसपी और वर्तमान में सीबीआई एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बड़ा आरोप लगाया है। सुभाष चंद्र जाट ने पत्र जारी कर खुलासा किया है कि मंजू भयंत्री गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को हमेशा टारगेट करते थे, उन्हे गिरफ्तार करने का जबरन दवाब बनाते थे। उन्होने पत्र में आगे लिखा है कि भयंत्री ने लोकसभा समिति के सामने निशिकांत के खिलाफ गलत शिकायत करने का भी दवाब बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा समिति सांसद द्वारा मंजूनाथ भंयत्री के खिलाफ प्रिविलेज मोशन की भी जांच कर रही थी।
एसपी ने अपने पत्र के जरिए कहा है कि सांसद के खिलाफ भजंत्री गलत तरीके से कार्रवाई करने का दबाव बनाते थे लेकिन बार-बार एसपी द्वारा मना किए जाने पर वे नाराज हो जाते थे,वहीं सांसद जब देवघर से बाहर किसी दौरे पर जाते थे तो वे उनके लिए सुरक्षा और गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाते थे,भजंत्री ने सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ्तारी के लिए 31 जुलाई 2023 को काफी दबाव बनाया था और उन्हें देवघर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने को भी कहा था. उस वक्त सांसद एसिड पीड़ित से मिलने के लिए दुमका जा रहे थे।
आगे अपने पत्र में भजंत्री के खिलाफ खुलासा करते हुए एसपी ने बताया है कि देवघर के तत्कालीन डीसी भजंत्री जिला थाना प्रभारी और जांच अधिकारी से गुप्त फाइलें मंगवाते थे वे एसपी के मना करने के बावजूद जबरन फाइल पढ़ते थे, उन्होंने सांसद दुबे का कभी भी सहयोग नहीं किया,वहीं भजंत्री ने सांसद के खिलाफ मधुपुर थाना में दर्ज एक मुकदमे में भी जबरन गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था साथ ही वे एसपी सुभाष पर सांसद का पक्ष लेने का भी आरोप लगाते थे।