रांचीः झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार ने Live Dainik से बात की है । झारखंड के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त् होने वाले संतोष गंगवार ने बरेली से झारखंड और यहां कि सियासत को लेकर बहुत महत्वपूर्ण बात कही है । उन्होंने कहा कि जो कयास लगाए जा रहे हैं वो गलत साबित होंगे ।
संतोष गंगवार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि “इस खबर से मुझे अच्छा लग रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी और बीजेपी सरकार को धन्यवाद दे रहा हूं कि उनकी कसौटी पर खरा उतरने का काम करूंगा ।”
सबके प्रति समान व्यवहार रहेगा
संतोष गंगवार ने राजनीति करना और राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद की जिम्मेदारी के सवाल पर कहा कि “ मैं वास्तव में इस चीज को अच्छी तरह समझता हूं और बरेली में जहां से सांसद रहा हूं वहां की जानकारी लेंगे तो पता चलेगा कि जो वोट देता या नहीं देता या नहीं देता है वो मेरे प्रति पॉजिटिव रहता है मैं सबके प्रति समान व्यवहार रखता हूं। मैं स्पष्ट रुप से इतना कहना चाहता हूं कि संवैधानिक रुप से काम करूंगा और किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा । पक्ष और विपक्ष लोकतांत्रिक व्ववस्था के हिस्से हैं हमारी जिम्मेदारी है कि सबको साथ लेकर कर चले । “
सारे कयास होंगे गलत साबित
राज्यपाल और गैर बीजेपी सरकार के संबंध को लेकर किए गए सवाल पर संतोष गंगवार ने कहा कि “ आप जो कयास लगा रहे हैं यह शायद मौका नहीं मिलेगा । सबको साथ लेकर चलने का काम करूंगा । मेरा मानना है कि झारखंड आदिवासी राज्य हैं हीं और भारत के विविधता की पहचान है । बिरसा मुंडा वे व्यक्ति थे जिनकी नाम इतिहास में अमर है और उनके नाम को आगे बढ़ाए । जो राज्य में संपदा है उसका अच्छा पहचान और स्वरूप बनाए इस पर ध्यान देने की जरुरत है । पक्ष और विपक्ष दोनों को शिकायत नहीं मिलेगी । “