पलामू : नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा हमला किया है। पलामू दौरे पर आये नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार राज्य में बांग्लादेशियों को बसाकर इसे इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है। एक ओर जहां ओबीसी, दलित और अन्य वर्ग आरक्षण के लाभ से वंचित किया जा रहा है वही बड़े पैमाने पर बांग्लादेशियों को वोटर बनाया जा रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन के कारण राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिस तरह से पद और गोपनीयता की रक्षा का हेमंत सोरेन ने शपथ लेकर संविधान की रक्षा करने की बात कही थी उसी तरह ईडी भी एक वैधानिक संस्था है। लेकिन छठे बार भी समन के बाद ईडी के सामने पेश नहीं होना संविधान के विरूद्ध है। इससे पहले वर्तमान सरकार ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देकर अपने नैतिकता को प्रदर्शित कर चुकी है।
उन्होने आगे कहा कि 2019 में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के लुभावन घोषणा पत्र के साथ हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे लेकिन 4 साल बाद भी नौकरी क्या बेरोजगारी भत्ता देने में सरकार नाकामयाब रही है। उन्हे नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। अब जब सरकार के एक साल बचे है तो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत यहां के भोली भाली जनता को ठगा जा रहा है। एक पंचायत में मुश्किल से तीन से चार अबुआ आवास बनाया जा रहा है, लेकिन सरकारी पिकनिक के माध्यम से हजारों आवेदन जमा कराकर जनता की भावना से खेला जा रहा है। सत्ता के संरक्षण से राज्य में बालू तस्करी की जा रही है और आम जनता बोरा में बालू खरीदने को मजबूर है।
पलामू परिसदन में हुए नेता प्रतिपक्ष के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया और पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण भी मौजूद थे।