डेस्कः राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड(NBE) ने नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। NBE नई तारीख का एलान जल्द करेगा। 15 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर कहा, "15 जून 2025 को आयोजित होने वाली नीट-पीजी 2025 को अधिक परीक्षा केंद्रों और आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करने के लिए स्थगित कर दिया गया है। नीट-पीजी 2025 के आयोजन की संशोधित तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी।"NEET PG 15 जून को प्रस्तावित था। इसके लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने तैयारी कर ली थीं, परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जानी थीं। हालांकि अभ्यर्थियों की याचिका की सुनवाई करते हुए बीते शुक्रवार ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि परीक्षा को एक शिफ्ट में आयोजित कराया जाए।कोर्ट ने ये भी कहा था कि परीक्षा होने में अभी वक्त है ऐसे में बोर्ड तैयारी कर सकता है।