रांची: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग से 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पेपर लीक को लेकर ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक समेत 10 लोगों को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। इन सभी को सीबीआई पटना ले जाने की तैयारी में है।
NEET पेपर लीक मामले में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को CBI ने किया गिरफ्तार!
पेपर लीक मामले में दो ऑब्जर्वर, पांच पर्यवेक्षक और एक सेंटर सुपरीटेंडेंट, सिटी कॉडिनेटर समेत 10 लोगों को हिरासत में लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है। इन सभी को हजारीबाग के चरही में सीसीएल के गेस्ट हाउस में रखा गया है और पूछताछ की जा रही है।