रांची: नीट पेपर लीक मामले का कनेक्शन झारखंड से जुड़ता जा रहा है। बिहार से आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम रांची पहुंच गई है। पेपर लीक मामले में एक कूरियर सर्विस कंपनी रडार पर है जहां ईओयू की टीम ने छापेमारी की है।
Jharkhand से जुड़े NEET पेपर लीक के तार, बिहार EOU ने देवघर से किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार, प्रिंटआउट निकालने वाला पिंटू अरेस्ट
शनिवार को बिहार के आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रांची सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर में एक कूरियर कंपनी पर छापेमारी की है और वहां मिले कागजातों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार इसी कूरियर कंपनी के द्वारा नीट के पेपर कई शहरों में भेजे गए थे।
Jharkhand से जुड़े NEET पेपर लीक के तार, बिहार EOU ने देवघर से किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार, प्रिंटआउट निकालने वाला पिंटू अरेस्ट
ईओयू की टीम को जानकारी मिली थी कि रांची के कोकर स्थित एक कुर्रियर कंपनी के माध्यम से ही नीट के पेपर कई शहरों में भेजे गए थे। इसके बाद ईओयू की टीम रांची पहुंची है और कूरियर कंपनी में काम कर रहे करीब एक दर्जन कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और उनके कागजातों को खंगाल रही है। कुर्रियर कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।