NEET Paper Leak: Hazaribag: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और एक पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। जमालुद्दीन का भाई भी पत्रकार है। सीबीआई ने उससे भी पूछताछ की है। लेकिन सीबीआई ने उसे छोड़ दिया। जबकि बाकी तीन को गिरफ्तार कर लिया।
हजारीबाग में नीट के जिला को-आर्डिनेटर होने के नाते प्राचार्य एहसान उल हक का प्रश्नपत्र वितरण लेकर अन्य व्यवस्था पर काफी हद तक नियंत्रण था। वहीं, वाईस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम परीक्षा केंद्र प्रभारी व आब्जर्वर थे। बताया जा रहा है कि पटना में साल्वर गैंग तक जो प्रश्नपत्र की फोटो कापी पहुंची वह ओएसिस स्कूल को ही आवंटित थी।
पिछले दिनों सीबीआई के अधिकारियों ने हिरासत में लेकर प्रिंसिपल से चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी। 12 अधिकारियों की टीम हजारीबाग पहुंची थी और जांच के बाद प्रिंसिपल को कस्टडी में ले लिया था। सीबीआई को जानकारी मिली है कि नीट परीक्षा तत्काल बाद एहसान उलहक विदेश दौरे पर गए थे।
पटना में मिला था अधजला नीट का प्रश्न पत्र
चार मई 2024 को बिहार के पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक स्थित लर्न्ड एवं प्ले स्कूल समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी थी। यहां अधजला नीट-यूजी का प्रश्न-पत्र बरामद हुआ था। जांच के दौरान प्रश्न-पत्र का कोड झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का मिला था। इसके बाद बिहार ईओयू की टीम जांच करने हजारीबाग पहुंची थी। स्कूल में परीक्षा के आयोजन, बैंक और कूरियर की जानकारी ली थी।
Ranchi में बड़ी लूट: अपराधियों ने डीपी ज्वेलर्स को हथियार के बल पर लूटा, एक को मारी गोली
हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल से की थी पूछताछ
26 जून को नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक को अपने साथ ले गयी थी और हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस (सीसीएल) में सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी। सीबीआई टीम के 12 सदस्य तीन गाड़ियों से बुधवार को हजारीबाग पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी ली थी।
हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में हुई थी नीट की परीक्षा
नीट पेपर लीक मामले की जांच पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम कर रही थे। जांच के सभी दस्तावेज लेने के बाद अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है। झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा हुई थी। यहां कुल पांच केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। सीबीआई के पदाधिकारियों ने बारीकी से पूरे मामले की जांच की। न सिर्फ ओएसिस स्कूल में परीक्षा संचालन की जानकारी ली गयी, बल्कि नीट का प्रश्न पत्र हजारीबाग आने और वहां से बैंक तक ले जाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की जानकारी ली थी। इसके बाद ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को कस्टडी में लेकर सीबीआई ने पूछताछ की थी।