पटना : नये साल के मौके पर बिहार में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है। सुबह से ही राबड़ी आवास पर लालू परिवार से मिलने वाली की लंबी कतार लगी हुई थी। समर्थक हाथ में बुके, फुल, फल लेकर नये साल की बधाई देने राबड़ी आवास आये लेकिन तेजस्वी यादव से किसी की भी मुलाकात नहीं हो सकी। बिहार सरकार के मंत्री और आरजेडी विधायक भी तेजस्वी यादव से मिले बिना ही राबड़ी आवास से बाहर आ गए।
तेजस्वी यादव के मुलाकात नहीं करने का कारण तेजस्वी को ठंडा लगने की वजह बताई जा रही है। बताया ये गया कि तेजस्वी यादव को रात से ही बुखार है इसलिए वो लोगों से नहीं मिल पा रहे है। सुबह में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ही समर्थकों और विधायकों से मुलाकात की। शाम में भी लालू यादव ने ही मंत्री, विधायकों और आरजेडी समर्थकों से मुलाकात की और उन्हे नये साल की बधाई दी।
राबड़ी आवास पर जुटे आरजेडी समर्थक लालू, राबड़ी और तेजस्वी को नये साल की बधाई देने सुबह से ही आ रहे थे, राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई भी समर्थक देना चाह रहे थे लेकिन तेजस्वी के साथ राबड़ी देवी से भी किसी की मुलाकात नहीं हो सकी। मुलाकात नहीं होने की वजह तबियत का ठीक नहीं होना बताया गया।