चाईबासा : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है। गोईलकेरा थानाक्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को ये सफलता मिली।
सुरक्षा बलां ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक चार किलो का आईईडी बरामद किया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को बाद में डिफ्यूज कर दिया। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गोईलकेरा थानाक्षेत्र के वनग्राम मारादिरी के आसपास के जंगलों में नक्सलियों की ओर से इस आईईडी लगाया गया था। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, सांगेन अगरिया, अनमोल, मोछू चमन, कांडे, अजय महतो और अश्विन अपने दस्ते के साथ इस इलाके में सक्रिय है और कोल्हान क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।