रांचीः टीपीसी का रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी और भाई के साथ महाकुंभ में स्नान कर लौटने के बाद चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आक्रमण को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है।
अस्पताल में भटकती आत्माः साड़ी पहनकर भाभी की आत्मा लेने आया देवर, कैद कर ले गया घर!
पुलिस को लंबे वक्त से आक्रमण गंझू की तलाश थी, वो बार बार मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग जाया करता था। उसके खिलाफ लेवी वसूली समेत कई संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में आक्रमण गंझू और बृजेश गंझू को फरार घोषित किया हुआ है। आक्रमण के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस को दस लाख के इनामी आरिफ उर्फ शशिकांत और बृजेश गंझू की तलाश एनआई और झारखंड पुलिस को है।