रांची : शराब के नशे में एक शख्स पर एके-47 तान देने वाले नेता जी के बॉडीगार्ड पर गाज गिर गई है। जिसकी ड्यूटी रक्षा करने को लगी थी वो सरेआम गुंडगर्दी पर उतर आया। शहर के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित रोड़ नंबर-2 में नेता जी के बॉडीगार्ड ने एक शख्स पर एके-47 तान दी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची एसएसपी ने बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया है।
यह पूरा मामला सोमवार देर रात की है जहां एक नेता के बॉडीगार्ड तनवीर खान ने एक शख्स के साथ गाली-गलौज की और उसके बाद उसपर अपने सर्विस रायफल तान दी थी ,लोगों के मुताबिक, बॉडीगार्ड नशे की हालत में था, वहीं इस मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बॉडीगार्ड को हिरासत में लिया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए अब एसएसपी ने बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया है।