लोहरदगा: गुमला रवाना होने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने लोहरदगा में कई जगहों पर पूजा अर्चना की। उन्होने झखरा कुंबा, बाबा दुखन शाह मजाक, शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर, जगन्नाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और मजार पर जाकर चादपोशी की।
सरना धर्म को कोड पहली प्राथमिका
नामांकन करने से पहले सुखदेव भगत ने कहा कि उन्होने सबसे पहले सरना मां का जाकर आशीर्वाद लिया है। देश में संविधान और लोकतंत्र बचाने का मां से आशीर्वाद लिया। सरना धर्म का कॉलम जिस तरह से बीजेपी सरकार ने बंद की है अब आदिवासी अस्मिता की लड़ाई है। मै चुनाव जीतकर जब संसद में जाउंगा तो सबसे पहले सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर सवाल करूंगा।
चमरा लिंडा के लिए मांगी सद्बुद्धि
जेएमएम विधायक चमरा लिंडा के नामांकन दाखिल करने पर सुखदेव भगत ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई है, नादान है, उन्हे अपनी गलती का एहसास होगा। उन्हे सहयोग करना चाहिए क्योकि वो इंडिया गठबंधन के साथ है। उनको आवेश में नहीं विवेक में निर्णय करना चाहिए था, उन्होने गलती की है। मै सरना मां से अनुरोध करूंगा कि उन्हे सद्बुद्धि दे उन्हे माफ कर दे।