रांचीः जिले के अनगड़ा स्थित चिलदाग प्लस टू हाई स्कूल परिसर में बुधवार को एक मुस्लिम छात्रा ने भाईयों सहित परिवार के अन्य पांच लोगों ने एक आदिवासी छात्र की स्कूल में घुसकर तबतक पिटाई की, जबतक वह बेहोश नहीं हो गया। छात्रा का आरोप है कि छात्र ने उसके विरूद्ध आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया।
10 लाख के लिए सिरमटोली से स्कूली छात्रा का हुआ अपहरण, टीचर समेत 6 गिरफ्तार, पटना ले जाने की थी तैयारी
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बहरहाल, स्कूल प्रबंधन ने छात्र को नोटिस थमाते हुए गुरूवार को अपने अभिभावकों के साथ स्कूल आने को कहा है। अनगड़ा निवासी छात्र के पिता की मौत हो चुकी है और मां दिहाड़ी मजदूरी करती है। इधर, थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि उन्हे कोई जानकारी नहीं है।
पटना के होटल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर वीडियो किया वायरल, चाइल्ड पोर्नोग्राफी का होगा केस
जानकारी के अनुसार, 10वीं क्लास के कुछ छात्र बार-बार कहने के बावजूद बाल कटवाकर नहीं आए थे। इससे नाराज स्कूल प्रबंधन ने वैसे छात्रों को चिन्ह्रित कर सीनियर छात्रों से बाल कटवाया। इसी बीच चिलदाग निवासी क्लास 10 ए की छात्रा ने आरोप लगाया कि क्लास 10 बी के एक आदिवासी छात्र ने आपत्तिजनक शब्द कहा है। फिर क्या था स्कूल प्रबंधन ने बगैर पक्ष जाने छात्र को जमकर पीटा।
पटना में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
वहीं जानकारी होने पर छात्रा के भाई, चाचा, पिता व अन्य संबंधी स्कूल पहुंचे और छात्र को खींचकर बाहर निकाला व लात-जूतों से जमकर पिटाई कर दी। तीन-चार बार उसे उठाकर पटका गया। इधर, प्राचार्य संगीता रवि ने कहा कि अचानक छात्रा के भइई व अन्य स्कूल आए और छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र का कहना है कि वो छात्रा को जानता तक नहीं, अपशब्द बोलने का आरोप गलत है।







