रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास करीब सवा एक बजे पहुंचे। ईडी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बीच भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ईडी के अधिकारियों को स्कॉट करते हुए सीएम हाउस तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के बाद सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने ईडी के अधिकारियों के आईकार्ड की जांच करने के बाद उन्हे सीएम आवास में जाने दिया। ईडी अधिकारियों की सुरक्षा में आई सीआरपीएफ जवानों अपने साथ हेलमेट और बॉडी कैमरा भी लेकर आए है।
ईडी के अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर झारखंड सरकार को चिट्ठी लिखी थी , लेकिन उससे पहले ही गृह विभाग ने 20 जनवरी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम किये है। ईडी ऑफिस से लेकर सीएम हादस तक भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।