रांची : राज्य में सियासी हलचल के बीच मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास में दोपहर दो बजे से विधायक दल की बैठक होनी है। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने सोमवार रात मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमलोगों के संपर्क में है, दोपहर 2 विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री मौजदू रहेंगे। वही कांग्रेस के ही विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ऑफिसियल काम से दिल्ली गए थे मै बीजेपी से मांग करता हू कि हमारे मुख्यमंत्री को सही सलामत वापस लेकर आए, नहीं तो अच्छी बात नहीं होगी। ईडी जिस तरह से काम कर रही है जनता में काफी आक्रोश है।
27 जनवरी को मुख्यमंत्री निजी काम और कानूनी सलाह लेने दिल्ली गए थे। 29 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे ईडी की टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची लेकिन वो नहीं मिले। रात में ईडी की टीम सीएम के दिल्ली स्थित आवास के बाहर लगी बीएमडब्लू कार को जब्त कर लिया। वही मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी को दोपहर एक बजे का वक्त दिया है। इसके बाद हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश है। राज्य के अलग अलग हिस्सों में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम समर्थक प्रदर्शन कर रहे है। 31 जनवरी को होने वाली ईडी की पूछताछ को लेकर रांची की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम हाउस, राजभवन, ईडी ऑफिस और बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा चक्र बना दिया गया है। वही दूसरी ओर कहा जा रहा है कि सत्ता पक्ष के विधायकों को 31 जनवरी तक रांची में ही रहने को कहा गया है।