रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय बुधवार दोपहर एक बजे उनके आवास पर जाकर पूछताछ करेगी। इससे पहले भी ईडी की टीम ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से उनके आवास पर जाकर करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने इस बारे में मीडिया को बताया था कि 7 घंटे की पूछताछ में मुख्यमंत्री से करीब 17 सवाल किये गए।
मुख्यमंत्री से होने वाली पूछताछ को लेकर राज्य के अलग अलग हिस्सों से उनके समर्थकों का रांची आना जारी है। पिछले 20 जनवरी को भी मुख्यमंत्री के समर्थकों का जमावड़ा मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगा रहा। ईडी ऑफिस से लेकर कांके रोड़ स्थित सीएम हाउस तक जेएमएम समर्थन मुख्यमंत्री के समर्थन और केंद्रीय एजेंसी के विरोध में नारेबाजी करते रहे थे।
मुख्यमंत्री से फिर से होने वाली पूछताछ को लेकर गृह विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किये है। गृह विभाग की टीम ने मुख्य सचिव के निर्देश पर वरीय आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया है। इस दल में आईएएस अधिकारी अरवा राजकमल और आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार भी शामिल है। इसके साथ ही आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र, पुलिस महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक को मुख्यमंत्री सचिवालय जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने और बनाए गई विशेष दल से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 20 जनवरी को भी ईडी के पूछताछ के दौरान लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से राज्य के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया था। 31 जनवरी के दौरान में प्रदर्शन किया जा सकता है, इसलिए विशेष चौकसी की जरूरत है। विधि व्यवस्था की स्थित राज्य में कायम रहे इसलिए गृह विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है। 20 जनवरी को होने वाले पूछताछ के दौरान ईडी ऑफिस से लेकर सीएम हाउस तक 900 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी।
कांके रोड राममंदिर से एलपीएन शाहदेव चौक के बीच यातायात डायवर्ट
ट्रैफिक एसपी के जारी सूचना के अनुसार बुधवार को कांके रोड राममंदिर से एलपीएन शाहदेव चौक (होटलिप्स चौक) के बीच यातायात डायवर्ट किया जायेगा
1. कांके रोड से न्यू मार्केट जाने वाले सभी वाहन राम मंदिर चौक से सिदो-कान्हू मोड़ -एटीआई मोड़ होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे
2. न्यू मार्केट चौक से कांके रोड जाने वाले वाहन होटलिप्स चौक-एटीआई मोड़ से सिदो-कान्हू मोड़ -राममन्दिर कांके रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे
इसी आलोक में दण्डाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं०प्र०सं० की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राँची सदर अनुमंडल अंतर्गत निम्नलिखित जगहों पर निम्न जगहों पर निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी किया गया.
मुख्यमंत्री आवास के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में
राजभवन के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में
प्रवर्तन निदेशालय, डोरण्डा, राँची के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में
बिना सक्षम प्राधिकार के पुर्वानुमति के किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना
किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना
किसी प्रकार के हरवे-हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना
बिना सक्षम प्राधिकार के पुर्वानुमति के किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना
यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किसी भी पदाधिकारी अथवा बल पर लागू नहीं होगा