दुमका :मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार को दुमका में अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। इस समारोह में दुमका, जामताड़ा और देवघर के लाभुकों को स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री ने सौंपा और उनके खातें में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि हस्तांतरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन, बसंत सोरेन , इरफान अंसारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आधार पर ही अबुआ आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को घर दिया जा रहा है। 20 लाख आवास बनाकर हम हर गरीब को उसका घर देंगे। यहां के छोटे किसान को हम आर्थिक सहायता देंगे, पाइप लाइन से हम पानी पहुंचाएंगे। बीजेपी ने राज्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। जब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ झारखंड को मिलना बंद हो गया तो हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत बाबू ने हर गरीब को उसका अपना घर देने का संकल्प लिया और उसी के तहत गरीबों को आदिवासियों मूलवासियों को अबुआ आवास के तहत घर बनाकर दिया जा रहा है। दुमका, जामताड़ा और देवघर के 25,385 लाभुकों को स्वीकृति पत्र देते हुए पहली किस्त के रूप में 76 करोड़ 15 लाख रूपये भेजे गए है। वर्ष 2027 तक झारखण्ड में हर किसी को अपना मकान होगा, कोई भी व्यक्ति झुग्गी-झोपड़ी, टूटे-फूटे मकान या जर्जर घर में नहीं रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान मंच मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री के छोटे भाई और विधायक बसंत सोरेन अपने बड़े भाई हेमंत सोरेन का जिक्र कर रोने लगे। उन्होने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना हेमंत जी का सपना था, उनके बिना ये मंच अधूरा है। झारखंड का हर वो इंसान जिसको इसकी जरूरत है, उसको इसका लाभ मिले, आज हम उस सपने को साकार होता हुआ महसूस कर रहे है। ऐसी कई योजनाएं है जिसे हमें पूरा करना है, इसके लिए जरूरी है आपका साथ और आपकी हिम्मत। जो विश्वास आपने हेमंत जी पर दिखाया है, वही हिम्मत और विश्वास आपको हमेशा बनाए रखना है। हमेशा से वो चाहते थे कि हर वो बच्चा बुर्जुग उन सारी चीजों का हकदार है जो उसकी होनी चाहिए। यहां के नौजवान साथी रोजागार से कैसे जुड़े, ये सुंदर झारखंड और सुंदर कैसे हो ये हेमंत जी का सपना रहा है। विपक्ष आप निरंतर प्रहार करता है और आगे भी करेगा, लेकिन जो आशीर्वा और विश्वास आपने बनाया है, हम वह पूरा करेंगे, हेमंत सोरेन पार्ट-2 उन सपनों को पूरा करेगी। हेमंत जी भले थोड़े दूर है, लेकिन उनकी सोच को हम आपतक रखते रहेंगे।