पटना: दरभंगा में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हुई निर्मम हत्या के बाद बिहार की राजनीति में भुचाल आ गया है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी इसे कानून व्यवस्था के फेल होना बता रही है तो वही सत्ता पक्ष के नेता इस घटना की निंदा करने के साथ साथ अपराधियों पर कार्रवाई की बातें बह रहे है।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दरभंगा के DIG बाबू राम ने कहा, “… हमें सुबह सूचना मिली। FSL टीम जांच कर रही है। हमें कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हम अगले 6-8 घंटों में विस्तृत जानकारी देंगे… पास के तालाब में कुछ कागजों से भरी एक छोटी अलमारी मिली है। टेबल पर तीन खाली गिलास भी पड़े मिले। SIT का गठन किया गया है…”
दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थानांतर्गत हत्या के मामले में त्वरित उद्भेदन हेतु SIT का गठन किया गया है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। विधि व्यवस्था सामान्य है।
VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की हत्या, दरभंगा के सुपौल बाजार में मिली लाश
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि यह हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूण और निंदलीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी”
वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि “मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं और अपराधी बच नहीं पाएगा। राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है…”
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है। एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या कर दी गई, इससे पहले मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर शारीरिक और यौन शोषण… बिहार के हर ज़िले में हत्या का सिलसिला और आज एक संघर्षशील नेता के पिता की हत्या… पूरा बिहार अपरधियों की चंगुल में है। अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है… नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है?… मैं इस हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी, SPG ट्रायल की मांग करता हूं…”
VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई। यह अत्यंत दुखद है। शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा। अब जनता शांत नहीं बैठेगी। बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं…”
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध है… 72 घंटों के अंदर इसका उद्बोधन होगा… सभ्य समाज में आप अपराध को रोक नहीं सकते हैं चाहे आप कितने ही सक्षम हो जाए, इसका एक उदाहरण अमेरिका है जहां ट्रंप पर हमला हो गया… राज्य सरकार अंकुश लगाना जानती है और इसे गंभीरता लेते हुए इसका उद्बोधन किया जाएगा…”
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए। इसकी जांच गंभीरता से हो कि आखिर किस कारण से उनकी हत्या की गई…”
मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बिहार के मंत्री मदन सहनी ने कहा, “पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और जांच चल रही है। मुकेश सहनी के पिता के आवास पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है…आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा… हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”
VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरएलएम प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह ने कहा, “हमें यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ…यह घटना कैसे हुई…इसकी तह तक जाने की जरूरत है…हमने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे खुद इस घटना का संज्ञान लें ताकि सच का पता जल्दी चले और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो…”