रांचीः कार्रवाई सिर्फ कांग्रेस MLA Amba Prasad के घर पर नहीं चल रही है बल्कि ईडी की छापेमारी उनके कई रिश्तेदारों के घर भी जारी है । बताया जा रहा है कि ईडी को रांची स्थित कार्यालय में बालू के अवैध उठाव औऱ जमीन पर गैरकानूनी कब्जे की शिकायत की गई थी जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई की है । अंबा प्रसाद के बड़कागांव और हजारीबाग में बड़ा परिवार है । शुरुआती जानकारी के मुताबिक परिवारवालों के खिलाफ भी ईडी ने कार्रवाई की है ।
केरेडारी में विधायक के मामा राजू साव, हजारीबाग में उसके करीब राजेंद्र साहू, बड़कागांव में बिंदु साव और हजारीबाग और कटकमदाग में सीओ रहे शशि भूषण सिंह के यहां सुबह से छापा जारी है,अंबा के पिता योगेंद्र साव के करीबी टाइगर सेना प्रमुख राजू साव के यहां भी छापा पड़ा है।
अंबा प्रसाद के रांची स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है । हाल में ही उन्होंने बीजेपी छोड़ अलग हुए हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा से मुलाकात की थी । अंबा प्रसाद के बारे में कहा जा रहा है कि वो हजारीबाग सीट से कांग्रेस के लिए लोकसभा की दावेदार है ।