चतराः होली मनाने अपने माता-पिता के पास घर आये एक युवक की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया। तेजाब डालकर उस युवक की हत्या कर दी गई और उसका शव हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। पुलिस केा क्षत-विक्षत अवस्था में जबरा पार्क के पास युवक का शव तालाब से मिला।
गैंगस्टर मनीष सिंह ने किया सरेंडर, कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने का था आरोप
चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव का रहने वाला 18 साल का सोनू कुमार होली मनाने अपने घर आया था। वो पिछले चार दिनों से लापता था और वो अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। मृतक युवक हजारीबाग के इंटर साइंस कॉलेज का छात्र था। परिजनों के अनुसार, होली के पूर्व गुरूवार की सुबह सोनू हजारीबाग में छूटे सर्टिफिकेट लाने की बात कहकर घर से निकला था और उसके बाद वो लापता हो गया।
NTPC के अधिगृहित जमीन पर बन रहा है पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का घर, ED की जांच में हुआ खुलासा
घटना के चौथे दिन हजारीबाग के कोर्रा थाना पुलिस ने उसके शव को बरामद किया। बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर तेजाब डाला हुआ है। छात्र की हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने तेलियाडीह स्कूल के समीप सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया और टंडवा-सिमरिया रोड़ को घंटों जाम किया। विधायक उज्जवल दास ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और करीब तीन घंटों तक सड़क को जाम रखा।