पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार कैबिनेट से निकलकर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक महज 20 में ही खत्म हो गई। इस बैठक से पहले मीडिया को एक पत्र भेजा गया जिसमें लिखा था कि अपरिहार्य कारणों से मीडिया ब्रीफिंग को कैंसिल किया जाता हैै। इसके बाद से ये कयास लगाये जा रहे है कि आखिरकार बिहार कैबिनेट की बैठक इतने कम समय क्यों चली, आखिर मीडिया ब्रीफिंग को क्यों कैंसिल कर दिया गया। सरकार के अंदर क्या चल रहा है उसको लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही है।
कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि यह बैठक बेहद छोटी रही, इसमें किसी मुद्दे पर सहमती नहीं बनी है इसलिए कोई भी एजेंडे पर मुहर नहीं लगी है। इसके बाद कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई और सीएम अपने आवास पर निकल गए और बाकी के मंत्री भी अपने – अपने काम पर वापस लौट गए। सूत्र बताते हैं कि, इस कैबिनेट बैटक में बजट सत्र को लेकर बातचीत हुई है और केवल उसी मामले पर सभी से नीतीश कुमार ने सहमति ली और उसके बाद वित्त विभाग को भेजा गया। यानि की इस बैठक में दो एजेंडों पर मुहर लगी है और यह बजट सत्र से जुड़ा हुआ है।