जमशेदपुर: एमजीएम कॉलेज में रैगिंग को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद एसडीओ पारूल सिंह ने एंटी रैगिंग सेल की मीटिंग की जिसके बाद आरोपी छात्र को 15 दिनों के लिए हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया।
Ranchi के होटल में ED की बड़ी कार्रवाईः RJD नेता के करीबी बड़े बालू कारोबारी को किया गिरफ्तार
एक नाम से दो सीनियर छात्र, फिर ऐसे हुई आरोपी की पहचान
दरअसल, फर्स्ट इयर के छात्र ने दिल्ली में रैगिंग को लेकर एक गुप्त शिकायत की। इसमें उसने सीनियर छात्र पर अश्लील और अर्मादित व्यवहार का आरोप लगाया। एक हफ्ते के अंदर रैगिंग के दो मामले सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन, कॉलेज प्रबंधन और एंटी रैगिंग सेल ने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद एंटी रैगिंग सेल की बैठक हुई इसमें धालभूम एडीओ,पटमदा डीएसपी,एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, एंटी रैगिंग सेल के पदाधिकारी शामिल हुए। घंटों पूछताछ के बाद रैगिंग करने वाले सीनियर छात्र की पहचान हो सकी। क्योकि पीड़ित छात्र ने जो नाम बताये थे उस नाम से दो छात्र थर्ड इयर में थे। पूछताछ में नाम, गोत्र पूछने पर आरोपी छात्र की पहचान हो सकी। इसके बाद सीनियर छात्र को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही सभी सीनियर छात्र को चेतावनी दी गई कि अगर रैगिंग को लेकर और कोई शिकायत आई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।