सिनालोआ (मेक्सिको): मेक्सिको के सिनालोआ राज्य में ड्रग माफियाओं के बीच जारी खूनी संघर्ष अब भयावह रूप ले चुका है। स्थानीय प्रशासन को सोमवार को सिनालोआ की राजधानी कुलियाकान के पास एक मुख्य सड़क पर स्थित पुल से 20 शव बरामद हुए, जिनमें से चार शवों के सिर काटे गए थे और उन्हें पुल से लटकाया गया था।
पुल के नीचे खड़ी एक वैन से 16 अन्य शव बरामद हुए, जिनमें से एक का सिर धड़ से अलग था। सभी कटे हुए सिर एक बैग में रखे हुए पाए गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मेक्सिको में ड्रग वॉर
यह घटना सिनालोआ ड्रग कार्टेल के गुटों के बीच चल रही आंतरिक लड़ाई के सबसे हिंसक महीने के अंत में सामने आई है। माना जा रहा है कि अब इस संघर्ष में मेक्सिको की दूसरी सबसे बड़ी आपराधिक संस्था जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल (CJNG) भी कूद चुकी है, जिससे हालात और ज्यादा बेकाबू हो गए हैं।
एल चापो के बेटे की गिरफ्तारी के बाद हिंसा
यह संघर्ष 9 सितंबर 2024 को उस समय शुरू हुआ जब एल पासो (टेक्सास, अमेरिका) में मेक्सिको के दो सबसे ताकतवर ड्रग लॉर्ड्स को गिरफ्तार किया गया। इनमें सिनालोआ कार्टेल के सह-संस्थापक इस्माएल “एल मायो” ज़ामबादा और जोआक़ीन “एल चापो” गुज़मैन का एक बेटा शामिल था। बताया जा रहा है कि एल मायो को विश्वासघात का शिकार बनाया गया और अब उनके बेटे के नेतृत्व वाला गुट “ला मायीज़ा” एल चापो के बेटों से बदला ले रहा है।
अमेरिकी DEA की चेतावनी
माना जा रहा है कि एल चापो के बेटे “लॉस चापिटोस” ने अब अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी जलिस्को कार्टेल के साथ गठबंधन कर लिया है। अमेरिका की ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) ने बीते महीने ही इस खतरनाक मिलन की चेतावनी दी थी।
अगर यह गठबंधन पुख्ता होता है तो इससे मेक्सिको ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैले इन ड्रग साम्राज्यों का पुनर्गठन हो सकता है। लॉस चापिटोस पर अमेरिका में फेंटानिल नामक घातक सिंथेटिक ड्रग की तस्करी का बड़ा आरोप है, जिससे अमेरिका में हाल के वर्षों में लाखों ओवरडोज मौतें हो चुकी हैं।
अमेरिकी दबाव और कार्रवाई
ट्रंप प्रशासन के दबाव के चलते मेक्सिको सरकार ने सिनालोआ में ड्रग लैब्स पर छापेमारी, गिरफ्तारियां, और ड्रग सीज़ करने की गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी सीमा पर फेंटानिल की जब्ती में 30% की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने मेक्सिको के तीन मझोले बैंकों पर ड्रग मनी को वैध बनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से बाहर कर दिया है। साथ ही, ड्रग कार्टेल्स को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने और मेक्सिको में एकतरफा सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी गई है।