रांची: झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी को हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने इरफान अंसारी की याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होने दुमका सिविल कोर्ट द्वारा लगाये गए आरोपों को चुनौती दी थी। अब इस मामले की सुनवाई ट्रायल कोर्ट में होगी।
तीन बदमाशों ने पहले रोड़ पर छिनतई की, फिर पेट्रोल पंप पर बिना पैसा दिये हो रहा था फरार, लोगों ने जमकर की पिटाई, कैमरे में कैद हुई वारदात
मामला 2018 का है जब दुष्कर्म पीड़िता की तस्वीर दुमका के अस्पताल से वायरल हो गई थी। इस तस्वीर के वायरल होने पर आरोप लगाया गया कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के मोबाइल से तस्वीर लीक हुई, जिसको लेकर जामताड़ा थाना में केस दर्ज कराया गया था।दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है और 21 दिसंबर 2022 को दुमका सिविल कोर्ट ने इरफान अंसारी के खिलाफ चार्जफ्रेम किया था।