पटना : बिहार में नई सरकार बनने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने एक राजनीतिक चाल चल दी है। मांझी ने पॉलिटिकल पैतरा लेते हुए नई कैबिनेट में अपने पार्टी के लिए दो मंत्री का पद मांगा है।
जीतन राम मांझी के राजनीतिक सलाहकार दानिश रिजवान ने बताया कि जनता की डिमांड है कि नई सरकार में हम पार्टी को दो मंत्री का पद मिले। ये पार्टी पूरे तौर पर जनता की पार्टी है इसलिए जनता के डिमांड पर दो मंत्री पद मिलना चाहिए। आगे उन्होने कहा कि हमें मंत्री पद मिले न मिले हम प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है। हमने बस अपनी पार्टी की इच्छा को जेडीयू और बीजेपी के आलाकमान को अवगत करा दिया है।
पिछली सरकार में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी मंत्री बने थे, बाद में नाराजगी की वजह से उन्होने मंत्री का पद छोड़ दिया था। हम पार्टी के पास अभी 4 विधायक है। हम के विधायकों पर आरजेडी भी डोरा डाल रही है, इसलिए अपने विधायको को बांधे रखने की वजह से हम पार्टी ने दो मंत्री का पद नई सरकार में मांगी है। शनिवार शाम को हम पार्टी के विधायक दल की बैठक मांझी के आवास पर हुई उसके बाद नई सरकार में एक और मंत्री पद की डिमांड मांझी की ओर से किया गया है।