पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर चोट लग गई है। दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वो चोटिल हो गई।
ममता बनर्जी पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के चुनाव प्रचार के लिए दुर्गापुर आई हुई थी और आसनसोल शत्रुध्न सिन्हा के लिए रैली करने जा रही थी तभी ये हादसा उनके साथ हेलिकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान हो गया। बताया जा रहा है कि पैर लड़खड़ाने की वजह से वो गिर गई और उनके पैर में हल्की चोट आई।
इससे पहले ममता बनर्जी अपने घर में ही चोटिल हो गई थी। अपने घर में टहलने के दौरान वो गिर गई थी और उनके सिर में चोट लगी थी, इसके बाद उन्हे कई टांके भी लगाए गए थे।
हेमंत सोरेन को रांची के PMLA कोर्ट से लगा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज