रांची : सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर रोड़ नंबर-6 में पानी विवाद को लेकर मकान मालिक और किराये पर रह रहे युवकों के बीच मारपीट और गाली गलौच हुई। मामला बढ़ने के बाद पुलिस वहां पहुंची तो साइबर गिरोह का पूरा रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से सात साइबर अपराधियों को पकड़ा, इसके पास से 20 लाख रूपये कैश, 110 सिमकार्ड , मोबाइल और 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड मिले है।
दरअसल, बोकारो, गिरिडीह से आये साइबर ठग अपनी पहचान छुपाकर दीपा टोली के न्यू नगर स्थित रोड़ नंबर-6 में रहते थे। मकान मालिक सिंटू सिंह पटना में सरकारी कर्मचारी है और ज्यादातर समय पटना में ही रहते है। जब भी मकान मालिक आते तो ये सभी साइबर अपराधी अपनी दिनचर्या बदल देते थे ताकि मकान मालिक को किसी तरह का शक नहीं हो, मकान मालिक के जाते ही ये सब साइबर ठगी में फिर सक्रिय हो जाते थे। मकान मालिक के सामने किसी ने अपनी पहचान इंजीनियर के रूप में तो किसी ने स्टूडेंट के रूप में करा रखा था।
सिंटू सिंह पिछले कई दिनों से अपने न्यू नगर वाले मकान में ही रह रहे थे। सुबह सिंटू ने मोटर चलाकर टंकी भर दी, थोड़ी देर बाद इन किरायेदारों ने फिर से मोटर चला दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ तो किरायेदारों ने मकान मालिक को पीट दिया और उनके साथ गाली गालौच की। मामला बढ़ने के बाद मोहल्ले की भीड़ जमा हो गई और किसी ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस को आता देख ये सभी साइबर अपराधी अपने अपने बैग लेकर भागने लगे। इसके बाद घेराबंदी कर इनको पकड़ा गया तो इन सभी के बैग से काफी संख्या में लैपटॉप और नोट की गड्डी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इन सभी ने साइबर ठगी की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस इनको लेकर बगल के कमरे में गई तो इनके द्वारा आलमीरा में छुपाकर रखा गया 20 लाख रूपया कैश मिला। इन सभी के पास से 110 सिमकार्ड , मोबाइल और 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड मिले है।