बोकारोः जिले में तेनुघाट रेंज के पचमो और राहवन के संरक्षित वनों में अवैध खदानों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। बोकारो वन मंडल द्वारा अवैध कोयला खनन के खिलाफ पिछले 2 माह से चलाई जा रही डोजरिंग की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को बोकारो जिला में पहली बार अवैध महानुओं को नियंत्रित ब्लास्टिंग कर नष्ट किया गया। यह अभियान बोकारो उपायुक्त के आदेश से वन मंडल पदाधिकारी, बोकारो की अगुआई में वन विभाग, बेरमो अनुमंडल, खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के संयुक्त टीम द्वारा CCL KBP प्रोजेक्ट, गोमिया के क्षेत्र में संचालित किया गया।
धनबाद के कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर GST की छापेमारी, पटना से आई टीम ने मारा रेड
इस अभियान के तहत अवैध रैटहोल खदानों को ड्रिलिंग और नियंत्रित ब्लास्टिंग के माध्यम से नष्ट किया गया, जिससे इनका पुनः उपयोग असंभव हो सके। इस कार्रवाई का उद्देश्य जंगल को बचाना, पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकना और अवैध खनन के कारण होने वाली सामाजिक व आर्थिक हानि को समाप्त करना है। अभियान में रहावन, पचमो, हुरदाग और बगियारी में मौजूद 29 अवैध महानुओं में 290 के बाद से भरे ड्रिल के माध्यम से नियंत्रित ब्लास्टिंग कर नष्ट किया गया और आगे भी यह कार्रवाई जारी रखते हुए कल बचे हुए 15 महानुओं को नष्ट किया जाएगा। आधुनिक मशीनों की सहायता से किए जाने वाले इस अभियान से अवैध महानुओं के धंसने से जाने वाली मजदूरों की जानें भी बचेंगी।
बोकारो में अवैध कोयला खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तेनुघाट रेंज के पचमो और राहवन के संरक्षित वनों में अवैध मुहानों को ब्लास्टिंग कर किया गया ध्वस्त@bokaropolice @BokaroDc #Jharkhand #JharkhandLatestNews #bokaro pic.twitter.com/QgOIWMSFmq
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 28, 2025
गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, झारखंड में निवेश को लेकर हुई चर्चा
संवेदनशील क्षेत्रों के विशेष उपाय
रहावन संरक्षित वन क्षेत्र नष्ट होने के कारण इस अभियान को पूरी सतर्कता के साथ अंजाम दिया गया। रहावन थाने से पुलिस बल और विशेष सुरक्षा दस्ते की तैनाती के साथ, टीम ने सुनियोजित तरीके से अवैध खदानों को बंद किया। इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंतिम चरण तक पहुँचाने हेतु संलग्न पदाधिकारी, बोकारो वन मंडल संदीप शिंदे (IFS), अनुमंडल पदाधिकारी (बेरमो) मुकेश मछुआ, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशिष्ट नारायण सिंह, CCL GM और प्रोजेक्ट ऑफिसर अजित कुमार, थाना प्रभारी जे.पी. एकका, प्रभारी वनपाल अजीत मर्मू और वनरक्षी विकास महतो ब्लास्टिंग स्थल पर 3 दिन तक डटे रहे।
चाईबासा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों द्वारा लगाये गये विस्फोटक को पुराने डम्प से बरामद कर किया निष्क्रिय
अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम
वन विभाग पटना से यह संदेश देना चाहता है कि संरक्षित वन क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील की जा रही है कि यदि उन्हें अवैध खनन या पर्यावरणीय अपराध की कोई सूचना मिले, तो वे तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें ताकि जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सके।