धनबादः बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के न्यू मधुबन बीसीसीएल वाशरी में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। करीब 100 फीट ऊंचा साइलो प्लांट अचानक जोरदार आवाज के साथ ढह गया। राहत की बात ये रही की देर रात हादसा होने से वाशरी में ज्यादा मजदूर नहीं थे इसलिए जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। वाशरी के अंदर फंसे हुए मजदूर को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया।
बिहार में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर भतीजा के साथ मारपीट
हादसे के फौरन बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया। वाशरी डिवीजन के जीएम सोहेब इकबाल ने दावा किया कि मलबे में कोई दबा हुआ नहीं है। इस हादसे की जांच की जाएगी।यह वाशरी चेन्नई की राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को आउटसोर्सिंग के तहत दी गई है, जो इसका संचालन और रखरखाव भी देखती है। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने हादसे के लिए ठेकेदार कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले बनी इस वाशरी में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। विधायक ने ठेकेदार कंपनी के खिलाफ मुकदमा और सख्त कार्रवाई की मांग की।
महिला नक्सल कमांडर सुजाता ने किया सरेंडर, एक करोड़ का था इनाम
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आपबीती
ड्यूटी पर तैनात कर्मी नरेश महतो ने बताया कि वे साइलो की जांच कर रहे थे, तभी कुछ गिरने का आभास हुआ। तभी तुरंत बाइक लेकर वहां से निकल गए। सड़क पर पहुंचते ही साइलो पूरी तरह ढह गया।नरेश ने बताया कि एक कर्मी ऊपरी हिस्से में फंसा हुआ है। उनके अनुसार, यह वाशरी डेढ़ साल से संचालित हो रही है।






