रांची : कोल इंडिया और एससीसीएल की सभी कंपनियों में 16 फरवरी को हड़ताल की नोटिस यूनियनों ने दी है। मजदूर यूनियनों ने दावा किया है कि हड़ताल पूरी तरह से सफल होगा। इसी दिन मजदूर संगठनों ने भारत बंद करने की भी घोषणा की है।
हड़ताल में शामिल कोयला श्रमिकों ने भारत बंद की मांगों में कोयला मजदूरों की समस्याओं को भी शामिल किया है। कोयला उद्योग में शामिल एटक, सीटू, एचएमएस और इंटक ने संयुक्त हस्ताक्षर से नोटिस दिया है, इसमें कोयलाकर्मियों की 13 सूत्री मांगों को शामिल किया गया है।