रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन आज एक बार फिर से मेनहर्ट घोटाले का मामला गूंजा। विधायक सरयू राय के एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले में आरोपियों को जवाब देने के लिए फिर से नोटिस जारी करेगी और दो महीने के अंदर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आलमगीर आलम ने बताया कि आरोपियों की ओर से फाइल देखने को मांगी जा रही थी, लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से उन्हें यह सूचित कर दिया गया है कि वे कार्यालय में आकर फाइक को देख सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, एसीबी से समय-समय पर प्रतिवेदन लेती हैं। मेनहर्ट घोटाले मामले में एक नहीं, कई लोग शामिल हैं। इनमें से दो लोगों का ही जवाब बाया है, बाकी का जवाब नहीं मिला हैं। सभी विषयों की क्रमवार जांच होती हैं, इसमें समय लगता हैं।
इससे पहले विधायक सरयू राय ने कहा कि एसीबी ने आरंभिक जांच पूरी कर ली हैं, दोष सिद्ध अभियुक्त संख्या-1 ने ब्यूरो की पृच्छा का जवाब भी दाखिल कर दिया हैं। लेकिन जांच प्रतिवेदन और दोष सिद्ध अभियुक्त के जवाब की समीक्षा के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करने की अग्रेतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया सक्षम प्राधिकार से आदेश नहीं मिलने के कारण एक वर्ष से अधिक समय से ब्यूरो में लंबित में हैं।