कासगंज : इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के कासगंज से आ रही है जहां माघ पूर्णिया के मौके पर गंगा स्नान करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई है। इस हादसे में 7 बच्चे और 8 महिलाओं समेत 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
डीएम से पुष्टि हुई है 7 बच्चे 8 महिलाओं समेत 15 शव निकाले जा चुके हैं। तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मची है। आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है।शनिवार शाम तक कासगंज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई।