मधुबनीः गुरुवार की सुबह 10.30 बजे बाबूबरही प्रथम के भूपट्टी चौक से निगरानी विभाग ने जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी एवं उनके डेटा ऑपरेटर राहुल कुमार को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
बिहार का इंजीनियर मॉल का मालिक, कई शहरों में फ्लैट, पत्नी के नाम लॉकर की जांच में होगा बड़ा खुलासा
निगरानी विभाग के DSP अमरेंद्र हर विद्यार्थी ने बताया कि कल्पवृक्ष संस्थान चलाने वाले हाजीपुर निवासी से नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी ने प्रतिमाह 5000 रुपए की मांग की थी। ये रुपए वो रिश्वत के रूप में ले रहे थे।जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी जिन्हें निगरानी ने पकड़ा है उनका घर समस्तीपुर के रोसड़ा या खानपुर में है।






