डेस्कः उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवती ने ई-रिक्शा चालक पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो और फोटो बनाने का आरोप लगाया है। युवती का यह भी आरोप है कि उसका रिश्ता दूसरी जगह तय होने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए। पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर युवती ने बताया कि पेशे से ई-रिक्शा चालक कपिल लगातार कंपनी से आते-जाते हुए युवती का पीछा करता था। उससे जान-पहचान होने पर मोबाइल फोन पर बातचीत होने लग गई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हो गई। उसके बाद कपिल ने उसे शादी का वायदा कर शारीरिक संबंध बना लिए।
बारातियों को रोटी परोसने में देरी पर भड़का दूल्हा हो गया फरार, उसी रात दूसरी लड़की से रचाई शादी
युवती का आरोप है कि वह नौ महीने तक लगातार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोप है कि एक माह पूर्व युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर उसने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी।
युवती ने यह भी बताया कि मां ने उसका एक अन्य युवक से रिश्ता तय कर दिया तो कपिल ने उसके मंगेतर को अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर शादी नहीं करने के लिए धमकाया।
आरोप है कि कपिल, धर्मेंद्र, सचिन, ब्रह्मपाल, चांदनी ने 18 नवंबर को उसके घर आकर उसके साथ मारपीट कर दी। एसओ नोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।