लोहरदगाः आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को शादी का झांसा देकर दो बच्चों का बाप उसे लेकर फरार हो गया है । इसे लव जिहाद से जोड़ कर देखा जा रहा है । मामला भंडरा थाना क्षेत्र का है । पारिजनों ने रांची जिला के चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस निवासी इम्तियाज उर्फ राजु राय का 24 वर्षीय बेटा फिरोज राय उर्फ चांद के विरुद्ध भंडरा थाना मे शिकायत की है ।
आरोप है कि फिरोज राय उर्फ़ चाँद ने नाबालिग़ का पहले तो यौन शोषण किया बाद में शादी का प्रलोभन देकर विगत 19 दिसंबर को भगा ले गया। फिरोज खुद दो बच्चों का पिता है। नाबालिग किशोरी भंडरा के एक स्थानीय स्कूल में पढ़ती थी । बीमारी का इलाज कराने के नाम पर स्कूल से निकली थी. घर वापस नहीं लौटने पर उसके घर वाले परेशान होकर उसकी खोजबीन करने लगे बाद में पता चला की उसकी बेटी लव जिहाद की शिकार हो गई है ।
परिजनों ने इसकी शिकायत भंडरा थाना में करते हुए बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है । परिजनों ने बताया कि जानकारी मिलने पर वे लड़के के घर भी गये थे। वहां उन्हें बताया गया कि वह 19 दिसंबर से ही गायब है। भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने इस मामले में बताया कि यौन शोषण के नीयत से नाबालिग़ को बहला फुसला कर भगाने का मामला है। परिजनों के शिकायत पर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है ।