पटना– जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में बुलाई है। 29 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे से होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। 2024 के चुनाव में गठबंधन और पार्टी के स्टेंड को लेकर फैसला लिया जाएगा। नीतीश कुमार के राष्ट्रीय राजनीति को लेकर दिलचस्पी और उसके आगे की रणनीति पर इस बैठक में मुहर लग सकती है। 3 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत से कमजोर दिख रही कांग्रेस पर किस तरह से दवाब बनाया जाए इसपर भी इस बैठक में चर्चा होगी।
नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को देखते हुए ये बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तीन राज्यों के चुनाव में हार के बाद नीतीश की राष्ट्रीय फलक पर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए सक्रिय हो गये है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की देश में लोकप्रियता बढ़ गई है इसलिए वो झारखंड के रामगढ़ और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में भी कार्यक्रम करेंगे। जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान तो उत्साहित होकर यहां तक कह रहे है कि वाराणसी और फुलपुर के लोग चाहते है नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़े।