दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अजय माकन ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के चार अकांउट को फ्रीज कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ये कार्रवाई साल 2018-19 में देरी से इनकम टैक्स भरने की वजह से की गई है। पार्टी का आरोप है कि उनके यूथ विंग और कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिये गए है। माकन ने कहा कि अकाउंट फ्रीज होने की वजह से न तो सैलरी दे पा रहे है और न ही बिलों का भुगतान हो पा रहा है। देश पर तालाबंदी हो गई है । डेमोक्रेसी फ्रिज हो गई है । लोकसभा चुनाव के ऐलान को कुछ हफ्ते ही रह गए हैं, ऐसे में यह कदम उठाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है, देश की प्रमुख पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. इनकम टैक्स विभाग ने 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है।
कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने के मामले पर आज इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल में सुनवाई हुई । कोर्ट ने सुनवाई के बाद कांग्रेस को आंतरिक राहत मिली और अब पार्टी अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेगी । इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी। पार्टी नेता विवेक तन्खा ने बताया कि कांग्रेस के खातों पर रोक बुधवार तक हटा दी गई है ।