जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झारखंड में एक और झटका लगा है। जामताड़ा जिला कमेटी की पूरी टीम बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गई। जमशेदपुर सर्किट हाउस में बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में कांग्रेस की जिला कमेटी ने बीजेपी की सदस्यता ली।
जामताड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मुस्तफा अंसारी, महासचिव विमल कुमार भैया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बेबी पासवान, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक रंजन सिंह और जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी बीजेपी में शामिल हुए।
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता लेने वाले कांग्रेस विधायकों ने मौजूदा जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन नेताओं ने इरफान अंसारी की कार्यशौली से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता लेने की बात कही। इन लोगों ने कहा कि हमने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को इस संबंध में पत्र भी लिखा है।
वही कांग्रेस नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर बीजेपी में आये है। आज देश में पीएम मोदी को रोकने के लिए परिवारवाद वाली पार्टियां एकजुट हो रही है। प्रधानमंत्री देश की बात करते है और ये परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार के बारे में सिर्फ सोचते है। यही कारण है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता अब प्रधानमंत्री के साथ आ रहे है।