गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में समीर उरांव ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्मंत्री भूपेंद्र पटेल विशेष तौर पर गुमला आये थे। समीर उरांव के नांमाकन के समय गुजरात के मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और लोहरदगा के वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत भी मौजूद थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने बताया मोदी सरकारी की उपलब्धियां
नामांकन के बाद समीर उरांव ने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ रोड़ शो किया और सभा को भी संबोधित किया गया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र पटेल ने पिछले 10 सालों में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये गये कामों को गिनाया। उन्होंने कहा, “झारखंड में 4 चरण में चुनाव होने वाले हैं। मुझे पूरा विश्वास है इस बार के चुनाव में झारखंड की जनता तमाम 14 सीटों पर बीजेपी की नेतृत्व वाली NDA गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाएगी। मझे विश्वास है कि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में यहां की जनता संपूर्ण समर्थन और आर्शीवाद पीएम मोदी को देगी।”
Lalu Yadav के दामाद की घोर बेइज्जती: नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले समाजवादी पार्टी ने काट दिया टिकट