लोहरदगा: मंगलवार की रात लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के भंडरा-चट्टी मुख्य पथ नंदनी पुल के समीप एक्स्यूवी वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिसमें बीएस कालेज लोहरदगा के प्रोफेसर गोस्सनर कुजूर, उनके पुत्र डेविड कुजूर, मार्कश कुजूर शामिल हैं।
रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, झारखंड की राजनीति में नया मोड़
बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य अपने एक्स्यूवी वैन से रांची से इलाज कराकर अपने घर लोहरदगा लौट रहे थे। इसी दौरान नंदनी पुल व कोटा मोड के समीप अनियंत्रित होकर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें वाहन में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीण व पुलिस प्रशासन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृत परिवार के सभी सदस्य सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर परिणिता के परिवार के सदस्य है। इधर घटना के बाद भंडरा थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच-पड़ताल में जुट गई है।