लोहरदगाः अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित लोहरदगा सीट से मुकाबला चमरा लिंडा के नामांकन वापस नहीं लेने की वजह से दिलचस्प हो गया है । लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करने वाले विशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा ने तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए अपना नाम चुनाव से वापस नहीं लिया। चमरा लिंडा के चुनावी मैदान मे टिके रहने से अब लोहरदगा में लोकसभा का चुनावी मुकाबला रोचक हो चुका है। नामांकन वापसी की प्रकिया के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने लोहरदगा लोकसभा सीट से नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद अब सभी 15 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
किसे मिला है कौन सा चुनाव चिन्ह
लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया के समापन के उपरांत गुमला समाहरणालय भवन के सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी भाग लेंगे। किसी ने नाम वापस नहीं लिया है। जिसके बाद प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है.
1.गिरजानंद उरांव (बहुजन समाज पार्टी) – प्रतीक चिन्ह हाथी
2. समीर उरांव (भारतीय जनता पार्टी) – प्रतीक चिन्ह कमल
3. सुखदेव भगत (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) – हाथ
4. बिहारी भगत (पीपल्स पार्टी आफ इंडिया) प्रतीक चिन्ह- फलों से युक्त टोकरी.
5. मनी मुंडा (भागीदारी पार्टी) प्रतीक चिन्ह – एयरकंडीशनर
6. महेंद्र उरांव (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ) प्रतीक चिन्ह – बाल एवं हंसिया
7. रामचंद्र भगत (लोकहित अधिकार पार्टी) प्रतीक चिन्ह – सेव
8. अर्जुन टोप्पो ( निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – केतली
9. अर्पण देव भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – कैंची
10. चमरा लिंडा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – बल्लेबाज
11. पवन तिग्गा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – फूलगोभी
12. मरियानूस तिग्गा (निर्दलीय ) प्रतीक चिन्ह – हाकी और बॉल
13. रंजीत भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – फुटबॉल खिलाड़ी
14. सनिया उरांव (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – अलमारी
15. स्टेफन किंडो (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – आरी
इतनी संख्या में उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में होने से हार औऱ जीत के अंतर पर बड़ा असर पड़ सकता है । लोहरदगा में तेरह मई को वोटिंग होगी ।