लोहरदगा : लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी के खिलाफ जिला परिषद के 7 सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। रीना कुमारी के कार्यप्रणाली से नाराज सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव लाया है। इसमें मुख्य प्रस्तावक के रूप में पेशरार प्रखंड की जिला परिषद सदस्य रूबी कुमारी है, वही पस्तावके के समर्थन के रूप में किस्को प्रखंड से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार, कुडू पूर्वी के जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी, सेन्हा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, भंडरा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य राजमणि उरांव और लोहरदगा जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद उपाध्यक्ष सह विनोद उरांव ने भी हस्ताक्षर किया है। इन जिप सदस्यों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन दिया है। जिसमें जिला परिषद बोर्ड की बैठक समयानुसार नहीं करने, जिला परिषद बोर्ड की बैठक की प्रोसिडिंग समय से हस्ताक्षर नहीं करने, जिला परिषद बोर्ड की बैठक की प्रोसेसिंग को जिला परिषद सदस्यों के बिना सहमति के अपने अनुसार हस्ताक्षर करने, कोई भी विकास की फाइल बेवजह लटका कर रखने, समय से हस्ताक्षर नहीं करने और जिला परिषद के सदस्यों द्वारा बैठक में प्रस्ताव को बिना पूछे प्रोसिडिंग से हटाने को अविश्वास प्रस्ताव का आधार बनाया गया है। इस मामले में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी का कहना है कि वह फिलहाल इस बारे में कुछ भी बात नहीं कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत का कहना है कि नियमानुसार अब आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिप सदस्यों द्वारा दिए गए आवेदन को उपायुक्त को अग्रसारित किया जाएगा। इसके बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार आगे की जो भी प्रक्रिया नियमानुसार होगी उसे अपनाई जाएगी।