लोहरदगा : जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद की बैठक जिला परिषद लोहरदगा के सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में सितंबर माह 2024 में हुई बैठक में विभिन्न विभागों को दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। इसमें 15वें वित्त आयोग से विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु लाभुक समिति का चयन अंतर्गत सभी योजनाओं में लाभुक समिति को निर्गत कार्यादेश की जानकारी दी गई। जिला परिषद कार्यालय में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत पांच कर्मियों के मासिक मजदूरी दर में वृद्धि, जिला परिषद में दैनिक मजदूरी पर आंशिक रूप से कार्यरत चार कर्मियों के मजदूरी दर में वृद्धि करने की जानकारी दी गई। जिला में जल-नल योजना में अनियमितता के उपर माननीय सदस्यों द्वारा उठाये सवाल पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिये गये। किस्को स्थित प्रखण्ड स्तरीय पुस्तकालय को पुराने प्रखण्ड भवन में शिफ्ट करने के जिला परिषद सदस्य किस्को के प्रस्ताव पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, लोहरदगा को आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रखण्ड कार्यालय भण्डरा से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के मुख्य गेट तक पीसीसी पथ निर्माण कराने के बिंदु पर पंचायत समिति के लाभुक समिति द्वारा कार्य कराने का निर्णय लिये जाने की जानकारी दी गई। बालू की कमी को लेकर उठाये गये सवाल पर जिला खनन पदाधिकारी को जिला में प्रारंभ हुए कैटेगरी-1 की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कैरो प्रखण्ड में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में एटीएम मशीन और पासबुक प्रिंट करनेवाली मशीन लगवाने का निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक, लोहरदगा को दिया गया। डाकबंगला भण्डरा में सूखे पेड़ को दो दिनों में हटवाने का निदेश अंचल अधिकारी को दिया गया। पाखर स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में पेयजल और पाखरगढ़ा में पेयजल की व्यवस्था के लिए सीएसआर मद से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को कार्य कराने का प्रस्ताव का निदेश दिया गया। भण्डरा स्थित डाकबंगला, मार्केट कम्प्लेक्स मरम्मति, शौचालय निर्माण एवं टेंपो स्टैण्ड में शेड एवं शौचालय मरम्मति का कार्य फण्ड प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आय मद से किये जाने का निर्णय लिया गया।
हेमंत सिन्हा और मोहम्मद नसीम अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने किया सम्मानित
डीआरडीए का विलय
आज की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प ज्ञापांक 2078/ग्रा0वि0 दिनांक 10.06.2024 के आलोक में केंद्र प्रायोजित डी०आर०डी०ए० प्रशासन योजना के बंद होने तथा पंचायती राज अधिनियम, 2001 की धारा 77 (ख) के आलोक में राज्य सरकार के निर्णय की तिथि 10.06.2024 से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी०आर०डी०ए०) लोहरदगा को विघटित करने एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी०आर०डी०ए०) प्रशासन के सभी कर्मी (स्थायी सरकारी कर्मचारी को छोड़कर), आस्तियां एवं निधि जिला परिषद (पंचायती राज विभाग), लोहरदगा में विलय/समाहित करने हेतु प्रस्तावित एजेंडा को पारित किया गया। साथ ही, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार अंतर्गत संचालित योजनाओं के लिए लोहरदगा जिला में जिला ग्रामीण विकास शाखा के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई।
अन्य प्रस्ताव
जिला परिषद अध्यक्ष लोहरदगा ने भंडरा में बिना ग्राम सभा के धुमकुड़िया निर्माण के संबंध में बीडीओ, भंडरा को जांच का निर्देश दिया। अबुआ आवास के लाभुकों का नाम सूची से हटाए जाने से संबंधित जांच का निदेश दिया गया। जमगाईं में विधवा पेंशन के लिए लाभुक का नाम जोड़े जाने की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया। कुडू के सलगी पंचायत के रोचो गांव में पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गयी।
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने पारा टीचर राजेंद्र उराँव के द्वारा खराब व्यवहार किये जाने की शिकायत की। सभी धार्मिक स्थल, श्मशान घाट, कब्रिस्तान आदि स्थान पर सोलर लाइट की व्यवस्था कराए जाने का प्रस्ताव रखा। नाडेप की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।
विधायक प्रतिनिधि लोहरदगा द्वारा कुडू के टीको गांव में शहीद रुनिया व झुनिया के शहादत स्थल का सुंदरीकरण का प्रस्ताव बैठक में रखा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पेशरार का कार्य धीमा होने की स्थिति से अवगत कराया गया।
विधायक प्रतिनिधि बिशुनपुर ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना लेने में विभिन्न प्रमाण पत्रों को निर्गत करने के समस्या को दूर करने के लिए प्रस्ताव रखा। वहीं निविदा में स्थानीय लोगों को मौका दिए जाने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में सभी सदस्यों व प्रमुख द्वारा विभिन्न प्रस्ताव दिए गए।
जिला परिषद सदस्य किस्को ने नारी-नावाडीह पथ को पथ डिवीजन को हस्तांतरित कर बेहतर सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा।
आज की बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उराँव, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखवात, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मो० अजहर, कैरो के जिला परिषद सदस्य सुखदेव उराँव, जिला परिषद सदस्य किस्को संदीप कुमार, भंडरा की जिप सदस्य राजमनी देवी, पेशरार की जिप सदस्य रूबी कुमारी, सिन्हा की जिप सदस्य राधा तिर्की, सभी प्रखंड प्रमुख, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण व अन्य उपस्थित थे।