लोहरदगा: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार को नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। लोहरदगा के दुर्गम और नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में 14 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर तैनात करने के लिए रवाना किया गया।
तीन पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से लोहरदगा बीएस कॉलेज स्टेडियम से उनके निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया। जबकि बाकी 11 पोलिंग पार्टियों को सड़क मार्ग से भेजा गया, जो ईवीएम और वीवीपैट के साथ सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। जिन मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है, वहां सभी मतदान कर्मी मतदान होने तक अपने बूथों पर ही रुकेंगे और 13 नवंबर की सुबह निर्धारित समय पर निष्पक्ष मतदान कराएंगे।
उपायुक्त डॉ. बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि नक्सल प्रभावित जंगली-पहाड़ी इलाकों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था, और वहां हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टियों की पहुंच सुनिश्चित की गई। इस दौरान एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि मतदान कर्मियों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कराने वाले कई मतदान कर्मियों में इस चुनौती को लेकर उत्साह देखा गया। हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाए जाने पर उनमें विशेष जोश है। बीएस कॉलेज स्टेडियम लोहरदगा से पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय उपायुक्त डॉ. बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, और अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।