मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक खौफनाक मंजर देखने को मिला है। यहां पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र घायल हो गए हैं। घायल पांच छात्रों के नाम संस्कार, सिद्धार्थ, मानव, शिवेश और बंटी राजा है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पांचों घायलों में से दो की हालत नाजुक है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में बिजली गिरने के तुरंत बाद छात्र नीचे गिरते हुए देखे जा सकते हैं।
‘अब रामजीलाल सुमन की माफी भी मंजूर नहीं, वे जहां मिलेंगे वहीं बदला लेंगे’; करणी सेना का एलान
पेड़ के नीचे खड़े थे छात्र
दरअसल, पूरा मामला गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे का बताया जा रहा है। यहां तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में महावीर जयंती के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान तमाम छात्र-छात्राएं भी कैंपस में मौजूद थे। तभी आरती का समय हुआ, तो कुछ बच्चे मंदिर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच अचानक आंधी आ गई और तेज बिजली कड़कने लगी। आंधी और बारिश से बचने के लिए 5 छात्रों का एक ग्रुप कैंपस में पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।
पांच छात्र हुए घायल
वहीं इस मामले को लेकर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के चलते 5 छात्र घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खड़े 5 छात्रों पर बिजली गिरती है, जिसमें से चार उसी समय नीचे गिर गए हैं। इसके बाद आसपास के छात्र-छात्राओं ने उनको उठाया और अस्पताल पहुंचाया।
प्यार नहीं, साफ बेशर्मी है… मेट्रो स्टेशन पर कपल की हरकतें देख लोगों का फूटा गुस्सा, VIDEO
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram