लातेहा: चंदवा के टोरी रेलवे क्रासिंग की मांग एक दशक से पुरानी है । बीजेपी के सुनील सिंह दो बार चुनाव जीत कर जा चुके हैं लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। एक बार फिर बीजेपी के सांसद बने हैं कालिचरण सिंह लेकिन चंदवा के टोरी रेलवे क्रासिंग का जंजाल खत्म होता नहीं दिख रहा । हर साल इस क्रासिंग की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है । हर दिन घंटों वक्त जाया होता है । स्थानीय लोगों के साथ-साथ चतरा, लातेहार के मुसाफिर इस रेलवे क्रासिंग को कोसते-कोसते उम्र गुजार रहे हैं लेकिन सरकार इनकी अनसुनी कर रही है ।
गडकरी और अश्विनी वैष्णव को खून से लिखी चिट्ठी
टोरी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर अब खून से पत्र लिखा गया है । जी हां खून से मांगपत्र लिखकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री के नाम डीडीसी को ज्ञापन सौंपा गया है । टोरी चंदवा NH 99 न्यु 22 में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू कराने की माकपा ने की है । माकपा नेता अयूब खान समेत कई कार्यकर्ताओं ने इसके लिए अपने खून से खत लिखा और डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह को सौंपा ।
स्थानीय नेताओं ने कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं की गई तो तीखा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता अयुब खान, शोभन उरांव, हनुक लकड़ा, पचु गंझु, रसीद मियां, मो0 फैजान, द्वारीका ठाकुर, बासु उरांव, परवेज खान, प्रमोद उरांव, निलेश उरांव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।